जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर एसआई भर्ती को रद्द करवाने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहे धरने में कहा कि हम सरकार को झुकाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का दोहरा रवैया यह साबित करता है कि भाजपा भी कांग्रेस की तर्ज पर पेपर माफियाओं के संरक्षण में लग गई।
उन्होंने कहा कि सरकार फोन टैप करने में लगी है। मगर हमारा सरकार कुछ नहीं बिगाड़ सकती। सांसद ने सोशल मीडिया पर भजनलाल हटाओ,राजस्थान बचाओ जैसे टैग के साथ ट्रेंड हुए मामले पर भी कहा इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवाओं में सरकार के प्रति कितना आक्रोश है।
बेनीवाल ने कहा दिल्ली कूच के ऐलान से सरकार घबरा गई है। उन्होंने कहा जल्द ही इसकी रूपरेखा पर मंथन चल रहा है । जिसको अंतिम रूप दिया जा रहा है। बेनीवाल ने कहा भजनलाल के इर्द गिर्द बैठे लोग बजरी जैसे धंधों में लिप्त हो गए। जनता के मुद्दों से उन्हें कोई सरोकार नहीं रहा और भाजपा चुनावी वादे से मुकर गई।