जयपुर। इस्कॉन मंदिर के तत्वावधान में मानसरोवर में भगवान श्री जगन्नाथ,भगवान बलराम एवं सुभद्रा माता की रथ यात्रा का भव्य आयोजन शनिवार को सायं 5 किया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर में इस भव्य रथ यात्रा का आयोजन सातवीं बार और मानसरोवर तीसरी बार किया जा रहा है। रथ यात्रा कावेरी पथ ,मानसरोवर से प्रारंभ होगी।
भगवान जगन्नाथ विभिन्न मार्गो से नगर भ्रमण करते हुए एसएफएस अग्रवाल फॉर्म पहुंचेंगे। जहां पर भव्य रथ यात्रा का समापन होगा। इस दौरान श्रद्धालु पूरे मार्ग पर भजन कीर्तन,संकीर्तन मंडलियां पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर रथ यात्रा में शामिल होंगे। इस रथ यात्रा में विशेष प्रकार की झांकियों को शामिल किया जाएगा। जो आकर्षण केंद्र बनेगी। विभिन्न मार्गों से होते हुए जगन्नाथ भगवान नगर भ्रमण करेंगे। पूरे मार्ग पर भजन-कीर्तन, संकीर्तन मंडलियाँ, पारंपरिक वेशभूषा में सजे भक्तगण और झाँकियाँ विशेष आकर्षण रहेंगी।
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष पंचरत्न दास ने बताया कि बताया की इस भव्य रथ यात्रा में राजस्थान सरकार के ओंकार सिंह लाखावत अध्यक्ष ,राजस्थान धरोहर प्राधिकरण , जयपुर की लोकसभा सांसद मंजु शर्मा व भारतीय वायु सेना के ग्रुप कमांडर विनय भारद्वाज सर्व प्रथम भगवान के रथ की आरती उतारकर व रथ के आगे सुनहरी झाड़ू से मार्ग साफ करके रथ को रवाना करेंगे ।
सिटी पार्क पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा करेंगे विशेष आरती
इस भव्य रथ यात्रा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने परिवार सहित मानसरोवर के मध्यम मार्ग पर स्थित सिटी पार्क के सामने श्री जगन्नाथ भगवान की विशेष आरती थाल से आरती करने के पश्चात रथ का भव्य स्वागत करेंगे। इस अवसर पर मानसरोवर में स्थित सिटी पार्क पर भगवान श्री जगन्नाथ की आरती स्थल को विशेष रूप से सजाया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा के कई विधायक,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस दिव्य आयोजन में साक्षात भगवान के दर्शन करने के लिए पधारेंगे।
25 भव्य मंच करेंगे रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा
इस भव्य रथ यात्रा में पुष्प वर्षा के लिए रथ यात्रा मार्ग पर 25 भव्य मंच विभिन्न चौराहों एवं प्रमुख स्थलों पर बनाए जाएंगे। जहां से विशिष्ट अतिथि,संतगण एवं नगरजन भगवान की झांकी के दर्शन करेंगे और रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा करेंगे।
व्यापारियों की तरफ से रहेगी विशेष व्यवस्था
कावेरी पथ से प्रारंभ होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए कावेरी पथ से लेकर एसएफएस चौराहे तक सम्पूर्ण क्षेत्र के व्यापार मंडलों एवं सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से स्वागत द्वार,जलपान केंद्र एवं शोभायात्रा स्वागत समिति का गठन किया गया है। जो सम्पूर्ण रथ यात्रा को एक भव्य सामाजिक उत्सव में परिवर्तित करेगा। रथ मार्ग पर सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा सहायता, एवं स्वेच्छासेवी सेवाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।
शोभायात्रा में रथ बनेगा आकर्षण का केंद्र
इस भव्य शोभायात्रा में भगवान जगन्नाथ का रथ आकर्षण का केंद्र बनेगा। रथ की ऊंचाई 25 फीट और लंबाई 30 है। जो अपने -आप में आकर्षण का केंद्र रहेंगा।