जयपुर। जयपुर स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के अवसर पर आठ दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरम्भ 2025“ 25 जुलाई से शुरू होगा। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अफेयर्स हेड दीपक सोगानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 85 से अधिक स्टूडेंट विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजन को यूनिवर्सिटी परिसर में ही रहकर संभालेंगे एवं नए स्टूडेंट्स से इंटरैक्ट करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर है, आयोजन के दौरान विभिन्न सत्रों में सांस्कृतिक भ्रमण,वर्कशॉप, इंडस्ट्री विजिट, फैकल्टी इंटरेक्शन, स्टूडेंट गेट टू गैदर, खेलकूद समेत विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही यूनिवर्सिटी के कल्चर से रूबरू करवाया जाएगा एवं यहां के विभिन्न डिपार्टमेंट्स की जानकारी दी जाएगी।
आठ दिवसीय आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में देश के जाने-माने वक्ता और विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में छात्रों को संबोधित एवं प्रेरित करेंगे। इसमें पोस्च की नामचीन वक्ता अंजलि सुनेजा, शिक्षाविद,डॉ. अमित शेट्ठ, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ मुकेश चौधरी, फिजिकल मूवमेंट फ़ैसिलिटेटर मनीष फ्रीमैन समेत अन्य नामचीन हस्तियां विभिन्न सत्रों में संबोधित करेंगे।
सोगानी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा रही है, एवं इसको लेकर देशभर से यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स में खासा उत्साह बना हुआ है। उन्होंने बताया कि ‘आराम्भ’, यानी नई शुरुआत — यह कार्यक्रम जिज्ञासा, आत्मविश्वास और जुड़ाव को केंद्र में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि स्कूल से कॉलेज तक के बदलाव को सहज और यादगार बनाया जा सके।