जयपुर। छोटी काशी के विभिन्न प्रमुख वैष्णवों मंदिरों में देवशयनी एकादशी पर श्रद्धा,भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। ठाकुर जी की विशेष शयन झांकियों के दर्शनों के लिए दिनभर हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला।देवशयन एकादशी पर देर रात तक श्रद्धालु ठाकुरजी के दर्शन के लिए उमड़े और मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा।
इस अवसर पर श्री सरस निकुंज दरिबा पान, सुभाष चौक स्थित आचार्य पीठ पर पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज जी के सान्निध्य में भव्य एकादशी महोत्सव का आयोजन हुआ। श्री राधा सरस विहारी जू सरकार का पंचामृत अभिषेक, वेदोक्त मंत्रोच्चार, ऋतु पुष्पों से विशिष्ट श्रृंगार एवं मनोहारी शयन कुंज झांकी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया के अनुसार शयन झांकी में विशेष पद गायन और भजन संध्या का आयोजन हुआ।
इसके साथ ही चौड़ा रास्ता स्थित श्री राधा दामोदर जी, मदन गोपाल जी, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी, रामगंज बाजार स्थित लाड़ली जी सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में भी भव्य श्रृंगार, अभिषेक एवं झांकी दर्शन के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। श्याम मंदिरों में अखंड ज्योति प्रज्वलन, हरिनाम संकीर्तन एवं रात्रिकालीन भजन संध्याओं का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने दिव्य अनुभूति के साथ भाग लिया।