जयपुर। कालवाड़ थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम(डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए मारपीट कर लूट की वारदात करने वाले गिरोह के एक हिस्ट्रीशीटर(एचएस) सहित तीन बदमाशों को धर—दबोचा है और उनके पास से मारपीट व लूट की वारदात को अंजाम देकर फरारी में प्रयुक्त चौपहिया वाहन सहित लूट की राशि भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि कालवाड थाना पुलिस और जयपुर पश्चिम(डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए मारपीट कर लूट की वारदात करने वाले भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपी निवासी राजपूतों का मोहल्ला ग्राम कालवाड जयपुर,करण सिंह राठौड़ निवासी कालवाड जयपुर और नरेंद्र सिंह उर्फ नन्दू निवासी कालवाड जयपुर गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की गई राशि सहित फरारी में प्रयुक्त चौपहिया वाहन को जब्त किया गया। पुलिस जानकारी में सामने आया कि नरेन्द्र सिंह उर्फ नन्दू कालवाड थाने का हिस्ट्रीशीटर(एचएस)है। वहीं नरेन्द्र सिंह उर्फ नन्दू , भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपी और करण सिंह राठौड़ के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।