जयपुर। शिप्रा पथ थाना इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां किरायेदार फ्लैट पर कब्जा किया है। इस संबंध में फ्लैट मालिक की ओर से थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया। लेकिन पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। वहीं सामने आया कि फ्लैट मालिक ने जिस किरायेदार को फ्लैट दिया था,उसने किसी और को किराए पर दे दिया। जब पुलिस की ओर से किसी तरह का कोई न्याय नहीं मिलने पर फ्लैट मालिक ने मीडिया का सहारा लिया और न्याय की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार पारूल मीणा निवासी मुरलीपुरा जयपुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उसने 13 सितंबर 2023 को अनूप सिंह निवासी महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) को अपने दो फ्लैट पटेल मार्ग मानसरोवर स्थित 80/219 और 80/218 को 11 महीने की अवधि के लिए किराए पर दिए थे।
शुरुआती 5 महीनों तक किराया मिला। लेकिन उसके बाद अनूप सिंह द्वारा न तो किराया दिया गया। न ही निर्धारित अवधि पूरी होने के बावजूद फ्लैट खाली किया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसके फ्लैट के ऊपर स्थित दो कमरे व रसोई थी।
जो किराए में शामिल नहीं थे। उनके ताले तोड़कर अनूप सिंह ने उनमें रखा सामान चुरा लिया और वहां भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया। इस संबंध में शिप्रापथ थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस अन्याय व प्रशासनिक उदासीनता के चलते मीडिया से न्याय की उम्मीद की है।