गोविंद देव जी एवं सरस निकुंज में किया गया पोस्टर का विमोचन

0
139
Poster release was done at Govind Dev Ji and Saras Nikunj
Poster release was done at Govind Dev Ji and Saras Nikunj

जयपुर। धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में शास्त्री नगर में 13 जुलाई को आयोजित होने वाले सामुहिक पार्थिव पूजन एवं अभिषेक का शुक्रवार को गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर सरस निकुंज के महंत अलबेली शरण महाराज सहित संरक्षण रणजीत सिंह सोडाला मौजूद रहें।

समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि 13 जुलाई को शास्त्री नगर में आयोजित होने वाले पार्थिव पूजन एवं अभिषेक की तैयारियां संपूर्ण रुप से पूरी कर ली गई है। इस अभिषेक मे 150 यजमान जोडे से पूजन मे बैठेगें, कार्यक्रम की समितियां गठित कर ली गई है।

स्वागत समीति भवानी सिंह शेखावत, पं राम किशन शर्मा, राजेश चांवरिया, अशोक व्यास, योगेश व्यास व्यवस्था समिति राज कुमार सैनी, मनोज चांवरिया, कालु मीणा, सुवालाल मेघवाल भोजन समिति दिनेश मीणा, विकास शर्मा, नन्द किशोर खण्डेलवाल, हर्ष मीणा, भवानी शर्मा को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः गणेश वंदना से प्रात:दस बजे होगी। यह अभिषेक डॉ प्रशांत के सानिध्य में वैदिक विद्वानों -संत महंतों की उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here