जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 का अर्थशास्त्र विषय का पेपर लीक मामले में चार प्राध्यापकों (अर्थशास्त्र) को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां पूछताछ के लिए चौदह जुलाई तक पीसी रिमांड पर सौंपा गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी द्वारा प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 का अर्थशास्त्र विषय का पेपर परीक्षा पूर्व लीक में आरोपित रोशन बांगड़वा निवासी रेनवाल जयपुर हाल प्राध्यापक अर्थशास्त्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनी जिला नागौर,
वैदेही मीणा निवासी सिकराय जिला दौसा हाल प्राध्यापक अर्थशास्त्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाशमा ब्लॉक भोपाल सागर जिला चित्तौड़गढ़ ,ओमप्रकाश निवासी ओसियां जिला जोधपुर हाल प्राध्यापक अर्थशास्त्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचौड़ी जिला नागौर और पदमा निवासी सेड़वा जिला बाड़मेर हाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनावडा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।
जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया। जिनको चौदह जुलाई को पीसी रिमांड सौंपा गया है। इन सभी आरोपियों को जोधपुर में परीक्षा से पूर्व लीक पेपर पढ़ाया गया था। इस प्रकरण में अब तक 14 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।