जयपुर मैगनेट अवार्ड्स एंड बिज़नेस नेटवर्किंग मीट में किया उद्यमियों,विशेषज्ञों और समाजसेवियों को सम्मानित

0
161
Entrepreneurs, experts and social workers honored at Jaipur Magnet Awards and Business Networking Meet
Entrepreneurs, experts and social workers honored at Jaipur Magnet Awards and Business Networking Meet

जयपुर। राजधानी जयपुर में ताज़ाटॉकस और अल्पर्ज़ क्लब की ओर से “जयपुर मैगनेट अवार्ड्स एंड बिज़नेस नेटवर्किंग मीट 2025” का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में शानदार कार्य कर रहे उद्यमियों, विशेषज्ञों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट एक्टर जुनैद हुसैन खान,मुख्य अतिथि अमिता शर्मा (स्प्रिचुअल हिलर,रेकी ग्रैंडमास्टर, एंजल कार्ड रीडर) और समाजसेवी पूनम खंगारोत ने समारोह की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथियों में अनिल अरोड़ा (सब एडिटर, डायरेक्टर चेतन एडवरटाइजिंग), मोहित दुबे (टीवी एक्टर कलर्स), संजय सरदाना (एक्टर एंड सोशल वर्कर) और राहुल शर्मा शामिल थे। वहीं इस कार्यक्रम में बिज़नेस नेटवर्किंग मैगनेट्स को विशेष आमंत्रण दिया गया। जिनमें डॉ. चंद्रा, कविता शर्मा और नम्रता राठौर जैसी प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल रहीं।

आयोजनकर्ता आँचल पूरी और किशोर गिठाला ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में शानदार कार्य कर रहे उद्यमियों, विशेषज्ञों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इनमें अमृता मित्तल, अंकिता बापना, अनु गुप्ता, अरविन्द कुमार, भारती शर्मा, डॉ. श्रद्धा आर्या, गीतू शर्मा, ज्योति शर्मा, कोहिनूर खान, मिनल्लाह माजिद, मोहम्मद आरिफ, मोनल गुप्ता, नीलू गोयल, नीना वि पारीक, प्रीती मनन बापना, राकेश गुर्जर, शक्ति सिंह राजावत, शिखा रेला, शिवानी बैस और विक्रम सिंह चिराना, गोवर्धन सिंह राजावत प्रमुख नाम हैं । आयोजनकर्ता ने सबका आभार व्यक्त किया। इस यादगार शाम को और खास बनाया एंकर अजय शर्मा की शानदार होस्टिंग ने। यह आयोजन प्रेरणा,पहचान और नेटवर्किंग का अनोखा संगम था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here