जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित सांगानेर खुला बंदी शिविर से आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी फरार हो गया। इस सम्बंध में खुला बंदी शिविर प्रभारी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी महिला हेड कांस्टेबल धोली बाई ने बताया कि खुला बंदी शिविर प्रभारी ने मामला दर्ज करवाया कि बंदी गोपाल लाल मीणा हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 15 जुलाई को वह सुबह काम पर गया था शाम वह रोल कॉल पर नहीं आया।
इस पर उससे सम्पर्क करने का प्रयास किया,लेकिन उसका फोन बंद आया। बंदी के फरार होने से जेल प्रशासन में खलबली मच गई। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर बंदी की तलाश शुरू की,लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस की एक टीम बंदी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।