जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले एक शातिर बदमाश को धर-दबोचा है और उसके पास से लोगों से छीने गए मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले एक शातिर बदमाश अरबाज कुरैशी निवासी शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से राहगीरों से छीने गए आठ मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।