प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण, बिजनेस पार्टनर ने ही साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

0
126
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में एक प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण करने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है की पीड़ित अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसका पूर्व पार्टनर अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट करते हुए उसका अपहरण कर ले गया। दोस्तों ने मामले की जानकारी पीड़ित के परिजनों को दी।

परिजनों के बाद करने पर आरोपी पक्ष ने 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चला। लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और अपहरणकर्ताओं के चंगुल से प्रॉपर्टी कारोबारी को मुक्त करवाया।

पुलिस के बताए अनुसार सोनू शर्मा निवासी लालसोट जिला दौसा हाल जयपुर में रहकर प्रॉपर्टी का कारोबार करता है और महारानी फार्म दुर्गापुरा में परिवार सहित रहता है। बुधवार शाम सोनू अपने दोस्त हनी के साथ राजा पार्क गली-4 स्थित एक रेस्टोरेंट पर बैठा हुआ था और अपने दोस्तों से बातचीत कर रहा था।

इसी दौरान उसका पूर्व पार्टनर प्रकाश चंद अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा मारपीट करते हुए सोनू को कार में डालकर ले गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चलती कार में उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट करते हुए आरोपी उसे लालसोट स्थित रामगढ़ में सुनसान जगह ले गए,वहां भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट करते हुए 50 लाख रुपए की डिमांड की।

पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार

सोनू के अपहरण होने के बाद दोस्त हनी ने मामले की जानकारी सबसे पहले उसके परिवार वालों को दी। जिसके बाद परिजनों ने आदर्श नगर थाने पहुंच पुलिस को इस मामले के बारे में बताया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी कराई। लेकिन आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा।

जिसके बाद पुलिस ने सोनू के मोबाइल फोन को ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंच गई। लेकिन पुलिस को आरोपी सोनू को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस पीड़ित सोनू को रामगढ़ से जयपुर ले आई। पीड़ित के बयानों के आधार पर पुलिन ने अपहरण को मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here