दस हजार रुपये का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
134

जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को धर-दबोचा है और उसके पास से लूट का मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित वर्ष 2023 में लूट की वारदात कर हैदराबाद,बिजनौर, मुंबई और अजमेर में फरारी काट रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि 20 अप्रैल 20223 में लूटपाट के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी आरोपित वसीम उर्फ समीर उर्फ मोनू निवासी बिजनौर यूपी हाल अजमेर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ मे सामने आया कि मौज-मस्ती के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर राह चलती महिलाओं के मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाता है। आरोपित पुलिस से बचने के लिए हैदराबाद,बिजनौर, मुंबई और अजमेर में फरारी काट रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here