जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार लेकर घूमते बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से देशी कट्टा भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित निहाल उद्दीन अंसारी निवासी फरीदपुर जिला बरेली (उत्तर प्रदेश ) हाल गलता गेट जयपुर को को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किए है। पुलिस आरोपी ने अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
मंदिर से दान पात्र चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाले दो नकबजनों को धर—दबोचा है और उनके पास से चुराई गई नकदी सहित दानपात्र भी बरामद किया है। एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि गोविन्दपुरा में खाखीजी महाराज के मंदिर में रखे दानपात्र को चोरी करने वाले आरोपित बच्चा उर्फ धर्मेश उर्फ भैरू नायक और रामबाबू नायक को गिरफ्तार किया है। दोनो ही आरोपित हरमाड़ा इलाके के रहने वाले है।
दोनों ही बदमाश नशे के आदि होने पर अपने नशे का शौक पूरा करने के लिये दिन के समय कॉलोनियों में रेकी करते थे और सुने मकानों के बाहर लगे ताला को देखकर व मंदिरों को देखकर रात्रि के समय ताला तोड़कर मकान व मंदिरों के अन्दर से नगदी रूपये को चुराकर अपने साथ लेकर अपने मौज मस्ती व नशे में पैसों को खर्चा कर देते थे। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
नाबालिग बालिका का अपहरण व दुष्कर्म करने वाला आरोपित उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अपहरण कर ले गई नाबालिग लड़की को भी छुड़वाया। गौरतलब है कि आरोपित डेढ़ महीने पहले बहला-फुसलाकर ट्रेन में बैठाकर नाबालिग को उत्तर प्रदेश ले गया था। जो इंस्टाग्राम से रिश्तेदार-दोस्तों से सम्पर्क में रहकर पहचान छिपाकर ढाबे पर काम कर रहा था।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित पंकज (19) निवासी सुरेन्द्र नगर गुजरात हाल इंद्रा कॉलोनी कोतवाली मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस फुटेज के आधार पर पीछा करने पर ट्रेन से आगरा जाना। आगरा से दिल्ली और उसके बाद शांहजाहपुर उत्तर प्रदेश होने का पता चला। जांच के दौरान आरोपित के इंस्टाग्राम के जरिए रिश्तेदार-दोस्तों से सम्पर्क में होने का पता चला। शांहजाहपुरा में पहचान छिपाकर आरोपित एक ढाबे पर काम कर रहा था। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को धर-दबोचा।