24 जुलाई को काला महादेव मंदिर में होगी पार्थिव शिवलिंग पूजा

0
200
Parthiv Shivling Puja will be held in Kala Mahadev Temple on July 24
Parthiv Shivling Puja will be held in Kala Mahadev Temple on July 24

जयपुर। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर काला महादेव मंदिर कनक घाटी ठिकाना मंदिर श्री गोविन्द देव जी, महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में विश्व जन कल्याण के लिए श्रावण मास की हरियाली अमावस्या पर पार्थिव पूजन एवं तीर्थों के जल, दुग्ध मिश्रित जल से अभिषेक कराया जाएगा।

जिसके चलते मंगलवार को गोविन्द देव जी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी संत महंतों के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन हुआ। इस अवसर पर मानस गोस्वामी, महंत रामरज दास त्यागी, डा प्रशान्त शर्मा, घाट के बाला जी सुदर्शनाचार्य, आचार्य आशुतोष महाराज, धर्म रक्षा समिति अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, गढ गणेश मंदिर से गौरव मेहता गणमान्य लोग मौजूद रहे।

धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि आयोजन में लगभग 200 से अधिक जोडों ने पूजन में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। जिसकी तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई है। 21 विद्वानों की टीम गठित की गई है जो पूजन एवं रुद्री पाठ करेंगे ।

बीस कार्यकर्ताओं की टीम अलग से व्यवस्था में रहेंगे । 24 जुलाई की प्रातः आठ बजे पूजन प्रारम्भ किया जाएगा और 12:30 बजे तक अभिषेक कर सामूहिक आरती होगी। आरती के पश्चात काला महादेव के रामेश्वरम की फूल बंगला झांकी सजाकर नाना प्रकार के मिष्ठानों का भोग लगाया जाएगा। भोलेनाथ की महाआरती होगी। पूजा डा. प्रशान्त शर्मा के नेतृत्व में वैदिक विद्वानों द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजा संपन्न होगी।

डा प्रशान्त शर्मा ने बताया की श्रावण मास में हरियाली अमावस्या पर पार्थिव शिव का पूजन अभिषेक करने से भक्तों को पितृ दोष, कालसर्प दोष, व्यापार में वृद्धि, सुख समृद्धि एवं मन की सभी अभिलाषा मे श्री गोविन्द देव जी एवं काला महादेव की कृपा से विशेष लाभ मिलेगा । पुरुष सफेद धोती-कुर्ता , कुर्ता-पायजामा महिलाएं लाल या पीली रंग की साड़ी पहनकर पूजा में बैठेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here