जयपुर की वरिष्ठ नर्सिंग महिला लक्ष्मी शर्मा को मिला राष्ट्रीय फॉस्टर गौरव रत्न सम्मान

0
341

जयपुर। जयपुर की वरिष्ठ नर्सिंग महिला अधिकारी लक्ष्मी शर्मा को राष्ट्रीय फॉस्टर गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान, मानव सेवा, तथा नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया।

शर्मा लंबे समय से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में सेवा दे रही हैं और उन्होंने मरीजों की देखभाल व नर्सिंग प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उनकी सेवा भावना और कार्य के प्रति समर्पण को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने से जयपुर चिकित्सा जगत में हर्ष की लहर है। सम्मान समारोह में देशभर के चिकित्सा एवं नर्सिंग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद रहीं। आयोजकों ने शर्मा को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रेरणास्रोत बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here