स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में रायन स्कूल को मिले ढेर सारे मेडल्स

0
166

जयपुर। बच्चों के मेंटल और फिजिकल फिटनेस पर फोकस करके उन्हें औरों से आगे रखने में जयपुर की रायन स्कूल काफी जानी मानी है। हाल ही में हुई स्कूल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके काफी सारे मेडल्स अपने नाम किए।

जयपुर में जेपीजीएस स्कूल में आयोजित स्कूल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में 20 से ज्यादा स्कूल के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था। जिसमें काफी सारे खेल थे। लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा सफलता रायन स्कूल के बच्चों को ही मिली।

उन्होंने अपने उच्चतम खेल के सहारे काफी सारे मेडल्स अर्जित किए। इन मेडल तालिका पर नजर करे तो स्कूल के बच्चों ने कुल मिलाकर एक गोल्ड, एक सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल बैडमिंटन और चेस में अर्जित किए।

बैडमिंटन में क्लास 6 में से सिदेश बदु ने गोल्ड ओर क्लास 8 में से भावेश भादू ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। दूसरी ओर चेस में प्रयांश ने सिल्वर और प्रूदविका, युवांश, परख जैन, रुद्र गौतम और तनु ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए। स्कूल के बच्चों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद स्कूल मैनेजमेंट की ओर से उन्हें बधाई दी गई और अच्छे भविष्य की शुभकामना भी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here