घुमंतू समाज ने शुरू किया पुतला आंदोलन

0
181
Nomadic society started effigy movement
Nomadic society started effigy movement

जयपुर। सरकार के घुमंतू समाज को यथा स्थान पर पट्टे देने के आदेश के बावजूद प्रदेश की ग्रामीण सरकार के मुखियाओं ने कई ग्राम पंचायत में घुमंतू समाज को आज भी खानाबदोश जीवन जीने के लिए मजबूर कर रखा है। जिससे खफा होकर भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में घुमंतू समाज ने पुतला आंदोलन शुरू कर दिया है।

पुतला आंदोलन के तहत जिन ग्राम पंचायत में सरपंच, पटवारी, सेक्रेटरी एवं विकास अधिकारी घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त समाज को पट्टे देने के सरकारी आदेश आने के बावजूद सरकार की मनसा को पूर्ण करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

उन सभी सरपंच, सेक्रेटरी, विकास अधिकारी एवं पटवारी के पुतलों को लेकर ग्राम पंचायत में विरोध शुरू कर दिया गया है। इस कड़ी के तहत जयपुर जिले के माधवराजपुरा ग्राम पंचायत में घुमंतू समाज के लोगों ने सरपंच, विकास अधिकारी तथा ग्राम सचिव का पुतला लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि विगत कांग्रेस सरकार में हमने घुमंतू समाज के हित के लिए आंदोलन शुरू किया था। लेकिन कांग्रेस सरकार के नेताओं के रवैया से नाराज होकर घुमंतू समाज के सभी पंच पटेलों ने एक साथ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

जहां घुमंतू प्रकल्प के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गादास ने सभी पंच पटेलों को एवं भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारियों को आस्वस्थ किया था कि उनकी सरकार आते ही अलग से आदेश देकर सत्तर वर्षों से दयनीय हालत में जी रहे 30 लाख घुमंतू परिवारों को उनका मान सम्मान एवं आर्थिक समानता के अधिकार को पुन स्थापित किया जाएगा। किए गए वादे की पूर्णता के तहत बीजेपी सरकार ने आते ही अलग से आदेश देकर घुमंतू समाज को पट्टे देने के कार्य को शुरू किया गया। जहां दो अक्टूबर को लगभग बीस हजार पट्टे दिए गए हैं।

वहीं राजस्थान में कई गांव में ग्राम पंचायत सेक्रेटरी,विकास अधिकारी एवं सरपंच घुमंतू समाज को अभी भी दोयम दर्जे की भावना से देखते हैं। ऐसे में सरकार के आदेश होने के बावजूद निचले स्तर पर इन लोगों द्वारा घुमंतू समाज के पट्टों को अटकाया जा रहा है। ऐसे तमाम सरपंचों ग्राम सचिवों तथा विकास अधिकारी के पुतलों को लेकर उन ग्राम पंचायत में विरोध प्रदर्शन करने के बाद साथ दिवस के अंदर कार्य नहीं होता है तो तमाम पुतलों को एक जगह एकत्रित कर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

माधव राजपुरा में कालीबाई कालबेलिया को दो वर्ष पूर्व यथा स्थान पर पट्टे देने के आदेश पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने दिए थे। लेकिन उन आदेशों की पालना नहीं होने से खफा भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी की माधव राजपुर पंचायत समिति अध्यक्ष काली बाई कालबेलिया ने चप्पल पहनना छोड़ दिया था और जब तक न्याय नहीं मिले तब तक नंगे पैर रहने की घोषणा की थी जो आज भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here