टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित करने के लिए विशेष अभियान रविवार से

0
177
Special campaign to distribute nutrition kits to TB patients from Sunday
Special campaign to distribute nutrition kits to TB patients from Sunday

जयपुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र पहल के तहत टीबी रोगियों को पोषण किट उपलब्ध कराने के लिए 5 दिवसीय विशेष अभियान का आयोजन रविवार से किया जाएगा। राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा एवं राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सोनी ने प्रदेशभर के संयुक्त निदेशक, सीएमएचओ एवं डीटीओ को अभियान की प्रभावी क्रियान्विति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि इस अभियान के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के अधिकतम क्षय रोगियों को पोषण किट प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे उनके उपचार और पोषण स्तर में सकारात्मक सुधार हो सके। जिला क्षय रोग अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रविंद्र कुमार खत्री ने बताया कि अभियान के दौरान निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत सक्रिय टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें विभागीय एवं समाजसेवी निक्षय मित्रों के सहयोग से पोषण किट वितरित की जाएगी।

उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थाओं को निर्देशित किया है कि पोषण किट वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण की जाए। यह अभियान न केवल टीबी रोगियों के पोषण स्तर को सुदृढ़ करेगा, बल्कि समाज में सहभागिता एवं जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here