जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस आरोपियों के कब्जे से चुराई गई पानी की 2 मोटर, नल व चोरी किया गया अन्य माल बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी करने वाले हिस्ट्रीशीटर विशाल श्रीवास्तव उर्फ सोनु बच्चा निवासी सिनदोली जिला शाहजहांपुर( युपी) हाल मुहाना जयपुर और आकाश वर्मा निवासी मालपुरा गेट जयपुर गिरफ्तार किया है।
पुलिस आरोपियों के कब्जे से चुराई गई पानी की 2 मोटर, नल व चोरी किया गया अन्य माल बरामद किया है। आरोपितों के खिलाफ पहले भी दर्जनों मुकदमे दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।