जयपुर। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) राजस्थान में होने वाले आगामी पंचायत एवं निकाय चुनावों में हिस्सा लेने की घोषणा की है। कार्यकर्ताओं की मांग और पार्टी की रणनीति के तहत यह निर्णय राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार लिया गया है।
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि आरएलडी राजस्थान ने अपने निर्धारित चुनाव चिन्ह ‘हैंडपंप’ को आरक्षित कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग से औपचारिक अनुरोध किया है। इसके लिए पार्टी प्रतिनिधियों ने 11 जुलाई और 28 जुलाई 2025 को अलग-अलग पत्र भेजे और राज्य चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात की।
अवाना ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल राजस्थान जो कि भारत सरकार में एनडीए सरकार की सहयोगी पार्टी के रूप में कार्यरत है तथा एनडीए सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को लेकर पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रही है। इस एनडीए सरकार में उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर रहे है।
केंद्र में उनकी पार्टी को हैंडपंप सिब्बल आरक्षित है। परन्तु राजस्थान में हैंडपंप सिब्बल वर्तमान में आरक्षित नहीं है। राजस्थान में स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज चुनाव होने वाले है। जिसमें उनकी पार्टी द्वारा भी भाग लिया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को अनुशंसा पत्र भेज दिया है। पार्टी प्रतिनिधी दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर ‘हैंडपंप’ चिन्ह को आरक्षित करने की मांग करेंगे।