चीन के साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाली गैंग चढी पुलिस के हत्थे

0
54

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने चीन के साइबर ठगों को राजस्थान में बैंक खाते उपलब्ध कराने वाली गैंग के दो सदस्यों के साथ किराए पर बैंक अकाउंट देने वाले दो खाता धारकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों से 7 लाख 70 हजार कैश, 3 बैंक पास बुक, 23 चेक बुक, 6 एटीएम किट, 28 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल सिम, 4 किरायानामे और अन्य सामान जब्त किया है।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन लोगों ने किरायानामे को आधार बना कर प्रेक्सिज आर्टिफिशियल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली। कंपनी साइबर फ्रॉड से मिलने वाली राशि को व्हाइट मनी में बदलने में काम आती थी। बदमाशों के पास जो बैंक अकाउंट हैं, उनके खिलाफ देश में 19 शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने चीन के साइबर ठगों को राजस्थान में बैंक खाते उपलब्ध कराने वाली गैंग के आरोपित सदासुख विश्नोई (21) निवासी चाखू जिला फलौदी हाल मोहनगढ़ जिला जैसलमेर,अंकू चंदोलिया (23) निवासी शाहपुरा जयपुर, कमल कुमार कुमावत (21) निवासी शाहपुरा जयपुर और कमलेश वर्मा (20) निवासी शाहपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली कि थी एक फ्लैट में कुछ गलत काम करने वाले लोग हैं। जिस पर पुलिस टीम फ्लैट नम्बर 402 एवेन्यू प्राइम बिल्डिंग, राम विहार, कमला नेहरू पुलिया के पास अजमेर रोड पहुंची और फ्लैट में दबिश दी। जहां पुलिस को मौके पर 7 लाख 70 हजार रुपए नकद, 3 बैंक पास बुक, 23 चेक बुक, 6 एटीएम किट, 28 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल सिम, 4 किरायानामे और अन्य सामान जब्त किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गैंग का मुख्य सरगना सुनिल जाखड़ निवासी बीकानेर का है। जाखड़ के जरिए चीन में बैठे साइबर ठगों से वे लोग संपर्क में हैं। सुनील जाखड़ ने बैंक खाते किराए पर उपलब्ध करवाने के लिए गैंग बना रखी है। गैंग के सदस्यों को अलग-अलग काम दे रखा है। गैंग के सदस्य गांव के लोगों को 10-30 हजार रुपए प्रति महीने का लालच देकर उनसे बैंक खाता किराए पर लेते हैं। गैंग खाताधारक से खाते के लिंक मोबाइल सिम, चेक बुक तथा एटीएम कार्ड लेकर अपने पास रखते हैं।

चीन में बैठे साइबर ठगों को ठगी की राशि ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाता उपलब्ध करवा देते हैं। जब भी बैंक खाते में राशि आती है, गैंग उस राशि को एटीएम या चेक से नकद निकाल कर अपने पास रख लेती है। चीन में बैठे ठगों के आदेश पर गैंग का सरगना सुनील जाखड़ नकद राशि से यूएसडीटी खरीद लेता है। उस यूएसडीटी के कोड को चीन के ठगों को भेज देता। गैंग अपना कमीशन नकद राशि के रूप में अपने पास रख लेती है।

गैंग के सरगना सुनील जाखड़ की गैंग में बड़ी संख्या में युवक हैं। उसकी गैंग चीन में चल रहे कॉल सेन्टर के लगातार संपर्क में रहती है। चीन के साइबर अपराधी सोशल मीडिया के माध्यम से भारत में ठगी करते हैं। ठगी की राशि ट्रांसफर करने के लिए गैंग के लोग बैंक खाते उपलब्ध करवाते हैं।

चीन में चल रहे कॉल सेन्टर द्वारा वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर काफी संख्या में इन्वेस्टमेंट ग्रुप बना रखे हैं, जो भारतीय लोगों को लिंक भेजकर इन ग्रुपों में जोड़ लेते हैं तथा शेयर बाजार, प्रोपर्टी आदि में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहते हैं। झांसे में आए व्यक्ति ग्रुप एडमिन के कहने पर बताए गए खाते में पैसा जमा करवा दिया करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here