पीएम मोदी से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की मुलाकात, महाबोधि महाविहार सहित कई मुद्दों पर चर्चा

0
50
Union Minister Ramdas Athawale's meeting with PM Modi
Union Minister Ramdas Athawale's meeting with PM Modi

जयपुर/नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान बोधगया महाबोधि महाविहार से जुड़े विषयों सहित कई अहम मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

बैठक में सामाजिक न्याय, अधिकारिता से जुड़े कार्यक्रमों की प्रगति तथा बौद्ध धर्म के सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों के संरक्षण के विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुलाक़ात की कुछ झलकियाँ सामने आई हैं। जिनमें दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में संवाद होता दिख रहा है।

केंद्रीय मंत्री अठावले ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही जनकल्याण योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि महाबोधि महाविहार से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए केंद्र सरकार गंभीर प्रयास करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here