ओरल रीडिंग फ्लूएंसी कार्यक्रम पर परिचर्चा, 8 सितंबर को मेगा पीटीएम

0
76
Discussion on Oral Reading Fluency Program

जयपुर। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान (MSRA) के तहत कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए चल रहे ओरल रीडिंग फ्लुएंसी कार्यक्रम की रीडिंग रेमेडिएशन कार्य योजना और क्रियान्वयन पर शिक्षा संकुल में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शासन सचिव, शिक्षा कृष्ण कुणाल ने 1 सितंबर तक कैंपेन के परिणाम जारी करने और 8 सितंबर को प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में मेगा पीटीएम की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को रीडिंग रेमेडिएशन का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। रीडिंग रेमेडिएशन का उद्देश्य कमजोर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त अभ्यास और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के जरिए उनकी पठन क्षमता में सुधार करना है।

कुणाल ने विद्यार्थियों तक पुस्तकें एवं वर्क बुक शीघ्र पहुंचाने, टीचर ऐप पर लर्निंग वीडियो अपलोड करने और सिटिंग मॉडल के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देने के निर्देश दिए। सिटिंग मॉडल के अंतर्गत कक्षा में विद्यार्थियों को उनकी पठन क्षमता के स्तर के अनुसार बैठाकर उन्हें लक्षित सहायता दी जाती है, ताकि सीखने की गति तेज हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here