जयपुर। यदि ज्योतिष को सही दृष्टिकोण से समझा जाए तो यह आत्ममंथन और निर्णय क्षमता बढ़ाने में सहायक साबित हो सकता है। ‘हितैषी’ केंद्र में आमजन के लिए निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, विशेषकर उन लोगों के लिए जो ज्योतिषीय परामर्श को महंगा या कठिन समझते हैं। जयपुरवासियों को अब व्यावहारिक और संवेदनशील ज्योतिषीय मार्गदर्शन विशेषज्ञ संदीप धमीजा और मणि धमीजा द्वारा ‘हितैषी’ केंद्र के माध्यम से मिलेगा। मालवीय नगर के बाद अब प्रतापनगर में भी इस केंद्र का शुभारंभ हल ही में भाजपा जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने किया है।




















