जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शनिवार, 16 अगस्त 2025 को अपराह्न 3 बजे से क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए “नटखट कान्हा – चुलबुली राधिका” बाल-गोपाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 3 से 12 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ तीन “नटखट कान्हा” और तीन “चुलबुली राधिका” को पुरस्कृत किया जाएगा।
आयोजन का उद्देश्य बच्चों में धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना और जन्माष्टमी के उल्लास को सजीव करना है।