स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 : जिले में देशभक्ति का जज्बा होगा चरम पर

0
143
Independence Day Celebration-2025
Independence Day Celebration-2025

जयपुर। देश की आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर में होगी, जहां जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

इसके बाद प्रातः 8 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त पूनम द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य जिला स्तरीय समारोह शहर के चौगान स्टेडियम में आयोजित होगा। जिसमें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा प्रातः 9:30 बजे तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान की धुन के साथ समारोह की औपचारिक शुरुआत करेंगे।

इस मौके पर समाज सेवा, कला, शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत, विद्यालयों की झांकियां और परेड मुख्य आकर्षण रहेंगे। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन होंगे, जिनमें आमजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here