वीजेसी ओपन माइक लीग प्रतियोगिता सीजन-2 के विजेता बने शुभम भट्ट-सुनील शर्मा रहे द्वितीय

0
89
Shubham Bhatt became the winner of VJC Open Mic League competition season-2 and Sunil Sharma came second
Shubham Bhatt became the winner of VJC Open Mic League competition season-2 and Sunil Sharma came second

जयपुर। विनीत जैन क्रिएशंस के तत्वावधान में आयोजित वीजेसी ओपन माइक लीग प्रतियोगिता सीजन-2 का भव्य ग्रैंड फिनाले किबाना, महारानी फार्म में आयोजित किया गया । इस आयोजन में शहर और बाहर से आए कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया।

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस सीजन की शुरुआत 23 जुलाई को पहले राउंड से हुई थी, दूसरा राउंड 6 अगस्त को आयोजित हुआ और दोनों में ही विभिन्न श्रेणियों – सिंगिंग, डांसिंग, बीटबॉक्सिंग, रैपिंग, स्टोरीटेलिंग, पोएट्री, स्टैंडअप कॉमेडी और मिमिक्री – में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सूत्रधार विनित चांदवाड के अनुसार गुरुवार को आयोजित ग्रैंड फिनाले में शुरुआती 70 प्रविष्टियों में से चयनित 36 प्रतिभागियों ने मंच संभाला, प्रत्येक को 5 मिनट का समय दिया गया। शानदार प्रस्तुतियों में से जजों के औसत अंकों के आधार पर अजमेर के शुभम भट्ट को प्रथम स्थान मिला, जिन्होंने “आज इबादत” (फिल्म बाजीराव मस्तानी) गाकर सभी का मन मोह लिया। द्वितीय स्थान पर रहे सुनील शर्मा, जिनकी गायकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शो में डांस कैटेगरी में मज़्ज़ार, यशश, सूरज जैसे कलाकारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जबकि जयपुर की फीमेल रैपर ताशुमेधा ने अपनी रैपिंग से अलग छाप छोड़ी। बीटबॉक्सिंग विद फ्लूट, असीम राज की हाज़िर जवाबी भरी पोएट्री, धीरज जैन की न्यूमेरोलॉजी जर्नी और कई अन्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को पूरे समय बांधे रखा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा , जिला अध्यक्ष संजय पांड्या , जिला महामंत्री सुभाष बज, आयुषी जैन, अंकित जैन, अनीकेत जैन तथा जैन सोश्यल ग्रुप ग्लौरी के अध्यक्ष पीयूष सोनी उपस्थित रहे।

ओपन माइक लीग सीजन-1 के विजेता बीटबॉक्सर राम सोनी ने भी इस बार विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की और अपने अंदाज़ से माहौल गरमा दिया। जूरी पैनल में ज्ञानाम फाउंडेशन के चेयर पर्सन दीपक वल्लभ गोस्वामी, कवि व कॉमेडियन, लाफ्टर चैलेंज सीजन-2 विजेता एकेश पार्थ, पॉलिटिकल एनालिस्ट व टीवी एंकर अतुल जैन अहसास, ए-वन टीवी प्रमोशन प्रिंस रुबी, प्रसिद्ध गायिका मिताली वर्मा, कोरियोग्राफी एक्सपर्ट, अट्रैक्शन डांस कंपनी विवेक मुदगल, प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, विन्नीज़ डांस एकेडमी के विन्नी के, प्रसिद्ध एंकर, विशेष जज डेविड , प्रसिद्ध एंकर और जज आदित्य शर्मा शामिल थे। एंकरिंग की भूमिका इस बार आदित्य शर्मा ने निभाई, जिन्होंने अपनी ऊर्जावान शैली से पूरे कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा।

कार्यक्रम में राजस्थान जैन युवा महासभा और जेएसजी ग्लोरी ने पावर स्पॉन्सर और कैश प्राइज स्पॉन्सर के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। साउंड पार्टनर रहे टीएसटी साउंड, प्रिंटिंग पार्टनर सैम मूवीस, और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर एडब्यूपीईएम रहे। शो का समापन जोरदार तालियों और अगले साल फिर और बड़े रूप में वापसी के वादे के साथ हुआ। विनित जैन चांदवाड ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here