नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा

0
46
A vicious history-sheeter burglar who committed robbery was arrested
A vicious history-sheeter burglar who committed robbery was arrested

जयपुर। बिदांयका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन हिस्ट्रीशीटर को पकडा है। वहीं नकबजनी के मामले में पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष तीन महिलाएं अभी फरार चल रही है,जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि बिदांयका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर नकबजन और भांकरोटा थाना हिस्ट्रीशीटर सुरज्ञान बावरिया निवासी भांकरोटा हाल बिंदायका जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में पूर्व में नंदा उर्फ रामजीलाल बावरिया निवासी नरैना जिला जयपुर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित पहले रैकी करते है फिर महिलाओं को साथ रखकर मौका पाकर चोरी व नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है। अगर मौके पर कोई जाग हो जाती है या कोई देख लेता है तो महिलाओं को आगे कर झगडा करते है तथा मुकदमे में फंसाने व झुठा कैस करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का प्रयास करते है।

इसी तरह से इन आरोपितों ने तीस अप्रेल को भी श्री श्याम गौशाला निमेडा के संचालक प्रभुदयाल वर्मा व बाबुलाल शर्मा के ग्राम निमेडा में स्थित गौशाला मे सिलेंडर चोरी करने का प्रयास किया गया । लेकिन प्रभुदयाल वर्मा व बाबुलाल शर्मा के द्वारा देख लेने व रोकने का प्रयास करने पर उनके साथ मारपीट कर झगड़ा कर महिलाओं को आगे कर विडियो बनाया गया व उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रतिष्ठित परिवार को बदनाम एवं ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here