विस्फोटक (आतिशबाजी) के अस्थाई अनुज्ञा पत्र के लिए आवेदन आमंत्रित

0
299

जयपुर। दीपावली के अवसर पर कमिश्नरेट क्षेत्र में विस्फोटक (आतिशबाजी) के अस्थाई अनुज्ञा पत्र 24 सितम्बर 2025 से 23 अक्टूबर 2025 तक की अवधि के लिए जारी किए जाएंगे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (लाइसेन्सिंग एवं लीगल) प्यारे लाल मीणा ने बताया कि आवेदकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन संबंधित पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में कार्यदिवस को कार्य समय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि विस्फोटक (आतिशबाजी) अस्थाई अनुज्ञा पत्र के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आगामी 03 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र के साथ आवेदक को प्रस्तावित स्थल के ब्ल्यू प्रिंट मानचित्र की चार प्रतियां प्रस्तुत करनी होगी।

इसमें प्रस्तावित स्थल और आस-पास एवं व्यावसायिक स्थल की स्थिति स्पष्ट रूप से अंकित हो तथा साथ ही पासपोर्ट साईज के चार नवीनतम फोटो, स्थल के स्वामित्व संबंधित दस्तावेज की प्रमाणित छायाप्रति व प्रस्तावित स्थल का स्पष्ट फोटो भी संलग्न करनी होगी। प्रस्तावित स्थल के ऊपर मानव निवास कदापि न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here