जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे ट्रेक पर युवक का शव पड़ा देख लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन के पिलर नंबर – 117 के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर उसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए। लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी।
पुलिस ने बताया कि मृक की उम्र करीब 40 साल के आसपास है और रंग गोरा है। शरीर दुबला-पतला है और उसने नीले रंग की पेंट और सफेद लाइन दार शर्ट पहन रखी है। पुलिस हुलिए और गुमशुदगी के आधार पर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास करने में लगी है।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नहीं हुई मृतक की शिनाख्त
ज्योति नगर थाना इलाके में स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। जहां से पुलिस ने मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। पुलिस ने बताया कि पिलर संख्या 236 /48 रेल्वे पाटक ज्योति नगर पर युवक रेलवे ट्रैक पार रहा था।
इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की युवक उछलकर दूर जाकर गिरा। जिससे उसका सिर फट गया और शरीर पर जगह-जगह गंभीर चोट आई । मृतक की उम्र करीब 35—40 साल की है। पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास करने में जुटी है।