अपहरण और मारपीट कर रुपये छीनने वाली गैंग चढी पुलिस के हत्थे

0
175

जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और मारपीट कर रुपये छीनने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल फेक गर्लफ्रेंड व कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गर्लफ्रेंड बनवाकर अपहरण कर लूट की योजना उसके साले ने की थी। मारपीट कर साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवाए और फिर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। वहीं पुलिस इस मामले में फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करन शर्मा ने बताया कि गलतागेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और मारपीट कर रूपये छीनने वाली गैंग की फेक गर्लफ्रेंड दर्शिका कुमारी बैरवा (23) निवासी सपोटरा जिला करौली हाल लालकोठी स्कीम ज्योति नगर और कार ड्राइवर वी.पी सिंह गुर्जर (22) निवासी बामणवास जिला सवाईमाधोपुर हाल थड़ी मार्केट मानसरोवर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई आरोपितफेक गर्लफ्रेंड दर्शिका कुमारी ने योजना के तहत बातचीत कर पीड़ित से दोस्ती की और मिलने के बहाने बुलाकर पीड़ित को धोखे से कार में बैठाकर ड्राइवर वी.पी सिंह के साथ मिलकर अपहरण किया था। इस मामले में मास्टर माइंड साले रविन्द्र और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को मालपुरा गेट निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया था कि 18 अगस्त को दशु नाम की लड़की ने कॉल कर मिलने के लिए डब्ल्यूटीपी बुलाया। जहां कार में बैठी मिली लड़की ने उसकी बाइक को पार्किंग में खड़ा करवा दिया और कार में उसे साथ में बैठाकर ड्राइवर को खोले के हनुमानजी चलने की कहा। दर्शन कर वापस लौटते समय कुछ ही दूरी पर चार-पांच लड़कों ने उनकी कार रोक ली। उसमें उसका साला रविन्द्र भी था, जिसने सिर पर तौलिया डाल रखा था।

दोनों तरफ के गेट खोलकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर कार में ही डालकर उसका अपहरण कर लिया। साले रविन्द्र ने पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट कर लड़की के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा लिए। दूसरी गाड़ी में पटककर उसे बसवा के पास पहाड़ियों में ले गए। मारपीट कर लड़की के साथ आपत्तिजनक फोटो खींच झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। जहां मौका पाकर भागकर ट्रेन में बैठकर जयपुर आया और पुलिस को जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here