प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के ऑनलाइन कोर्स चोरी का खुलासा

0
160
Police headquarters issued advisory regarding cyber fraud
Police headquarters issued advisory regarding cyber fraud

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के ऑनलाईन कोर्स चोरी कर सस्ते दामों में बेचने के आरोप में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी से इस मामले में जुड़े अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि 1 अगस्त को परिवादी ध्रव सिंह स्प्रीगं बोर्ड एकेडमी ने मामला दर्ज कराया था कि हमारी एकेडमी के ऑनलाईन कोर्स की रिकार्डिंग कर अवैध रुप से चोरी कर सस्ते दामों में बेचा जा रहा है। आरोप है क सभी शैक्षणिक एकेडमी के विभिन्न विषयों के ऑनलाईन कोर्स पुर्णता भुगतान कोर्स है।

जिनका भुगतान करने के उपरांत ही एकेडमी की तरफ से उपलब्ध करवाए जाते है। लेकिन स्प्रीगं बोर्ड एकेडमी के ऑलाईन कोर्स को अज्ञात बदमाश चोरी कर सस्ते दामों में बेचा जा रहा है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने कोचिंग संस्थानों के आसपास सादा वर्दी में पढ़ने वाले छात्र बनकर बैंग लकार ऑनलाईन कोर्स बेचने वालों की निगरानी की ओर आरोपी भोजाराम मुण्ड (24) पुत्र रामदेव , केवाईडी,खाजुवाला, बीकानेर निवासी को दस्तयाब कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से उसके स्प्रीग बोर्ड एकेडमी के कोर्स को 515 रुपए में क्रय करता था। कोर्स को संबंधित विडियो को आरोपी अपनी इंस्टाग्राम पर एफ-6 के नाम से चैनल बनाकर ऑनलाईन ही 2 से 3 सौ रुपए में बेच देता था। जबकि स्प्रीग बोर्ड एकेडमी की ओर से कोर्स 62 हजार रुपए का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here