जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सोमवार अल -सुबह देव नारायण पदयात्रा में शामिल एक महिला भक्त जोरदार टक्कर मार दी। जिसके महिला अचेत होकर गिर पड़ी और बेहोश हो गई। जिसके बाद गुस्साए पदयात्रियों ने बस को रोक लिया और बस चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पदयात्रियों का आरोप है बस चालक ने शराब पी रखी थी और उसके मुंह से बदबू आ रही थी।
एएसआई सोहन लाल के बताए अनुसार सोमवार सुबह साढ़े 5 से 6 बजे के बीच जल महल के सामने से देव नारायण भगवान की पदयात्रा निकल रहीं थी। तभी आमेर की ओर से आ रही पुलिस बस ने अलवर निवासी सरसो देवी (32) पत्नी रामनारायण गुर्जर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई ।
एंबुलेंस की सहायता से उसे एसएमएस के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया। गुस्साए पदयात्रियों ने विरोध करते हुए बस को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। तभी बस चालक के मुंह से शराब की बदबू आने से पदयात्री ओर भी भडक गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को साइड में खड़ा करवा कर अन्य पुलिसकर्मियों को अन्य वाहनों से ड्यूटी पॉइंट के लिए रवाना किया।