जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो वाहन चोरों को धर-दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदि है। जो अपने मौज-शौक के लिए वाहन चोरी की वारदात करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर 31 वर्षीय किशन लाल बैरवा निवासी मालपुरा जिला टोंक हाल करणी विहार जयपुर और 39 वर्षीय राकेश निवासी गोविंद नगर जिला मथुरा (यूपी ) हाल करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ही आरोपित नशा करने के आदि है और अपने शौक-मौज के लिए दिन में आवासीय कॉलोनियों में घूम कर सूने मकानों और भवनों के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों की रेकी करते और फिर मौका पाकर वाहन चोरी की वारदात करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।