ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

0
32

जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव पटरियों पर पड़ा मिला है और सिर फटने के साथ ही शव पर रगड़ के निशान हैं। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि हादसा सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ। जहां एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। लाश पड़े होने का पता चलने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना कर सबूत जुटाए।पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होना सामने आया।

ट्रेन की टक्कर से उसका सिर फूट गया था और शरीर पर जगह-जगह रगड़ के निशान थे। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस अस्पताल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र तीस वर्ष की है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here