धोखाधडी के मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रही इनामी आरोपित महिला अपने सहित बेटे गिरफ्तार

0
38
A woman who was absconding in a fraud case was arrested along with her son
A woman who was absconding in a fraud case was arrested along with her son

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस और साइबर सेल जयपुर दक्षिण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धोखाधडी के मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रहे आठ हजार रुपये के इनामी आरोपित महिला और उसके बेटे को गुरूग्राम से गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में उनके नाम से जारी छह स्थाई वांरटों को निस्तारण भी किया गया। आरोपियों ने एक ही प्रॉपर्टी के दस्तावेज पर फर्जी तरीके से कई फाइनेंस कंपनियों और बैंकों से मोटा ऋण उठा रखा था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस और साइबर सेल जयपुर दक्षिण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धोखाधडी के मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रहे आठ हजार रुपये के इनामी आरोपित 57 वर्षीय महिला आशा गुप्ता और उसके बेटे 33 वर्षीय सुरेश गुप्ता को निवासी चांदपोल बाजार जयपुर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित महिला आशा गुप्ता के खिलाफ कोतवाली, आदर्श नगर, महेश नगर एवं विधायकपुरी के विभिन्न छह मामलों में वांछित है और इन मामलों में न्यायालय द्वारा स्टैंडिंग वारंट जारी किये हुए है।आरोपित महिला की दस्तयाबी के बाद सभी वांरटों का निस्तारण किया गया। आरोपितों के विभिन्न न्यायालयों से धारा 138 एनआई एक्ट के स्थाई गिरफ्तारी वारंट पेंडिंग होने की पूर्ण संभावना है।

इनकी रही विशेष भूमिका

उपनिरीक्षक पुलिस थाना विधायकपुरी (टीम प्रभारी) रविना हदावत, पुलिस हेड कांस्टेबल झाबरमल हैड (विधायकपुरी), तकनीकी शाखा जयपुर (दक्षिण) पुलिस हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार,कांस्टेबल मुकेश कुमार,अनुज कुमार, विक्रम सिंह और हंसराज (विधायकपुरी) की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here