आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रियल एस्टेट और पान मसाला व्यवसाय से जुड़े 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

0
117

जयपुर। प्रदेश में आयकर विभाग ने मंगलवार को एक बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में जयपुर और कोटा में रियल एस्टेट और पान मसाला व्यवसाय से जुड़े 18 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए। आयकर विभाग की इस कार्रवाई का मुख्य निशाना तीन बड़े व्यावसायिक समूह रहे। इनमें जयपुर का हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप, कोटा का सिद्धेश्वर गम्स (सिग्नेचर पान मसाला) और जयपुर का गोकुल कृपा ग्रुप (बीआरबी डेवलपर्स) शामिल हैं।

आयकर विभाग की लगभग 150 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में कैश लेन-देन को लेकर यह कार्रवाई चल रही है। लंबे समय से इनके खिलाफ अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। कंपनियों पर एक साथ ज्यादा प्रॉपर्टी खरीदने और उन्हें ब्लैक में बेचने जैसे आरोप हैं। ये कंपनियां अक्सर आसपास के इलाकों में एक साथ कई प्रॉपर्टी खरीद लेती थीं और फिर अपने हिसाब से रेट तय करती थीं। इससे मार्केट में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ जाते थे। आयकर विभाग के अधिकारी कंपनियों की प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज मांग रहे हैं। इस मामले के बड़े खुलासे होने की संभावना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here