जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजन गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित चोरी की चार पानी की मोटर भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजन गिरोह के शातिर बदमाश विशाल मालावत,सोहन सिंह चौहान, श्याम टेलर और अजय सैनी को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपी करधनी इलाके के रहने वाले है। जिनके पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया है।
इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित चोरी की चार पानी की मोटर भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















