जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में युवती को मिलने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
थानाधिकारी हवा सिंह ने बताया कि गलतागेट निवासी 23 वर्षीय युवती का आरोप है की कुछ समय पहले उसकी आरोपी से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। मिलने-जुलने के दौरान आरोपी ने शादी करने का ऑफर रखा। आरोप है कि जनवरी-2022 में मिलने के बहाने जालूपुरा इलाके में स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। मिलने जाने पर अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया और अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जिसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लग गया । परेशान होकर युवती ने गलतागेट थाने में पहुंच पुलिस की शरण ली।पुलिस ने जीरों नंबर की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच जालूपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दी।




















