पुलिस हेड कांस्टेबल पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
121
Police head constable arrested taking bribe of fifty thousand rupees
Police head constable arrested taking bribe of fifty thousand rupees

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल भंवरलाल को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह रिश्वत आरोपी पुलिस हेड कांस्टेबल ने परिवादी एवं अन्य के विरुद्ध थाने में दर्ज प्रकरण की एफआईआर में नामजद आरोपियों के अलावा दो से अधिक अन्य सह-आरोपियों को प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने व मुकदमे में सहयोग करने की एवज में मांगी थी। जिस पर एसीबी की टीम ने पुलिस थाना सरवाना के परिसर में स्थित पुलिस हेड कांस्टेबल के अपने स्वयं के राजकीय आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस (प्रभार महानिदेशक) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की बाड़मेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उनके मुवक्किल एवं उनके अन्य परिजनों के विरूद्ध पुलिस थाना सरवाना में दर्ज मामले में पुलिस हेड कांस्टेबल भंवरलाल आरोपी अनुसंधान अधिकारी है।

जो नामजद आरोपियों के अलावा दो से अधिक अन्य सह-आरोपियों को प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने व मुकदमे में सहयोग करने की एवज में पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी है।

जिस पर एसीबी बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस हेड कांस्टेबल भंवरलाल को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here