जयपुर। जालुपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएसएनएल विभाग की केबल चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को धर-दबोचा है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित बडी वारदात को अंजाम देकर पश्चिमी बंगाल भागने की फिराक में था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि जालुपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएसएनएल विभाग की केबल चोरी करने वाले मुख्य आरोपी रहीफुल शेख निवासी मोथा बाड़ी जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) हाल भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब्दुल अलीम, फिटु शेख, मोहम्मद गयास को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके पास से बीएसएनएल की 02 प्राइमरी केबल सहित घटना में काम में लिये गए उपकरण जब्त किए जा चुके है।
वहीं वारदात का मुख्य आरोपी रहीफूल शेख फरार चल रहा था जो स्वर्ण जयंती नाला मे छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी के पास रुपये नहीं होने के कारण कोई बड़ी वारदात को अंजाम देकर पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में था। जिसको गिरफ्तार किया गया। आरोपित नशे के आदी है। जिन्होंने नशे के रुपये नही होने पर चोरी की वारदात करना कबूला है।



















