ग्रैंड पेरेंट्स डे पर दादा-दादी और नाना-नानी ने बांधा समां

0
121

जयपुर। राजधानी जयपुर के सांगानेर स्थित रिया इंटरनेशनल स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग साढे तीन सौ से अधिक दादा-दादी और नाना-नानी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिसके बाद प्री-प्राइमरी के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य व अभिनय कर सभी का मन मोह लिया। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम. पी. सिंह (डायरेक्टर निम्फ एकेडमी) रहे। बच्चों के साथ-साथ ग्रैंड पेरेंट्स ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं।

संस्था के अधीक्षक आर.सी. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों के जीवन में संस्कार, नैतिक मूल्य और परिवार के प्रति आदर का भाव जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में पधारे सभी दादा-दादी और नाना-नानी को उपहार देकर सभी का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here