जयपुर। राजधानी जयपुर के सांगानेर स्थित रिया इंटरनेशनल स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग साढे तीन सौ से अधिक दादा-दादी और नाना-नानी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिसके बाद प्री-प्राइमरी के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य व अभिनय कर सभी का मन मोह लिया। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम. पी. सिंह (डायरेक्टर निम्फ एकेडमी) रहे। बच्चों के साथ-साथ ग्रैंड पेरेंट्स ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं।

संस्था के अधीक्षक आर.सी. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों के जीवन में संस्कार, नैतिक मूल्य और परिवार के प्रति आदर का भाव जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में पधारे सभी दादा-दादी और नाना-नानी को उपहार देकर सभी का आभार प्रकट किया।