जयपुर। कानोता थाना इलाके में एक कॉलेज छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा पिछले काफी समय से एक लड़के द्वारा दोस्ती करने का दबाव डालने के चलते परेशान थी। इस संबंध में मृतक छात्रा के पिता की ओर से थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई रामनिवास ने बताया कि कानोता की रहने वाली नाबालिग लड़की (16) ने आत्महत्या की है, जो कानोता स्थित एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। पिछले काफी समय से गांव का एक लड़का उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था, जिससे वह काफी परेशान थी। लड़के से पीछा छुड़ाने के लिए घरवालों ने उसे गांव से कानोता में अपने रिश्तेदार के पास रहने के लिए भेज दिया था। जहां 22 अगस्त को दोपहर को नाबालिग बेटी कॉलेज से पैदल घर लौट रही थी। घर लौटने के रास्ते में आरोपित लड़का कार लेकर खड़ा हो गया।
कार के पास से निकलते ही आरोपित लड़के ने नाबालिग बेटी को जबरन अपहरण करने की कोशिश की। उसी समय रिश्तेदारों को किसी काम से उस रास्ते से निकलते देखकर आरोपित कार लेकर भाग गया। रोते हुए सारी बात रिश्तेदारों को बताने पर वह उसे घर लेकर आए। घर लेकर आने पर रिश्तेदारों ने कॉल करवाकर नाबालिग बेटी से बात करवाने पर वह घबराते बोली कि दो-तीन महीने से आरोपित लड़का बहुत परेशान कर रहा है। कॉलेज आते-जाते समय रास्ते में कई बार मिल गया। कार लगाकर रोक लेता है। जबरन बात करने का दबाव बनाता है।
बात नहीं करने पर उठा ले जाने की धमकियां देता है। रास्ते में रोक कर उसका हाथ पकड़कर जबरन कार में बैठाने लगा। धमकियां देने लगा कि अगर हव उसके साथ नहीं चलेगी तो वह उसे जबरन उठा ले जाएगा और परिवार को जान से खत्म कर देगा। परिवारवालों की ओर से समझाइश करने के बाद भी आरोपित लड़के ने नाबालिग बेटी का पीछा नहीं छोड़ा। जिस पर नाबालिग बेटी मंदिर जाने की कहकर घर से निकली थी।
दोपहर होने के बाद भी वह घर नहीं लौटी। नाबालिग बेटी को ढूंढने की कोशिश के बाद भी वह कहीं नहीं मिली। शाम को सूचना मिली कि नाबालिग बेटी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है। सांभरिया स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। जीआरपी थाना पुलिस ने सवाई मानसिंह अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद थाने में मृतक कॉलेज छात्रा के पिता ने आरोपित लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।