जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम कर रहे एक मजदूर का पैर फिसलने से गिरा मौत हो गई। लहूलुहान हालत में शनिवार उसका शव जमीन पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
थानाधिकारी हरि सिंह ने बताया कि हादसे में बिहार के औरंगाबाद निवासी तेनुविकयासन (35) की मौत हो गई। जो एयरपोर्ट इलाके में टोंक रोड पर बन रही निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी का काम करता था। निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास बनी कोठरी में वह पत्नी व बेटे के साथ रहता था। जहां बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर काम कर रहा था।
इस दौरान पैर फिसलने से वह नीचे जमीन पर आ गया। घर नहीं लौटने पर पत्नी-बेटा उसे ढूंढने निकले। निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास जमीन पर उसका शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया।