जयपुर। आतंकवाद निरोधक दस्ता राजस्थान जयपुर (एटीएस) ने गुजरात में छिपे पच्चीस हजार रुपए के इनामी मोस्ट वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो पिछले करीब 27 सालों से धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा था। एटीएस टीम ने जाल बिछाकर पैसों का लालच देकर मिलने बुलाकर इनामी बदमाश को धर-दबोचा।
एटीएस पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि मोस्ट वांटेड बदमाश अकबर (61) निवासी मांगरोल सुरत (गुजरात) को गिरफ्तार किया है। जो पिछले काफी समय से गुजरात में अपने ससुराल में रहकर फरारी काट रहा था। वर्ष 1998 में वाहनों की खरीद-बेचन को लेकर धोखाधड़ी के मामले में बांसवाड़ा पुलिस ने गैंग के बदमाश पीर मोहम्मद, हमीद खां, विवेक कुमार और दाऊद को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।
इस मामले में बदमाश अकबर और यूसुफ फरार चल रहे थे। बांसवाड़ा एसपी की ओर से जालसाज अकबर के खिलाफ पच्चीस हजार का इनाम रखा गया था। पिछले दो महीने से एटीएस टीम की ओर से मोस्ट वांटेड अकबर के छिपने के ठिकानों का पता लगाया जा रहा था। एटीएस टीम की ओर से गाड़ी खरीदने को लेकर बातचीत की गई। पैसों का लालच देकर मिलने बुलाया गया। मिलने आने पर एटीएस टीम ने घेराबंदी कर वांटेड बदमाश अकबर को धर-दबोचा।