नौ दिवसीय श्री राम कथा: संत मुरलीधर महाराज कर रहे हैं कथा का वाचन

0
96

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर की प्रकृति की गोद में स्थित अति प्राचीन व चमत्कारिक खोले वाले हनुमान मंदिर में हनुमंत धाम श्री नरवर आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन परम पूज्य श्री राधेलाल चौबे जी महाराज के आशीर्वाद से शर्मा परिवार की मेजबानी में पूज्य संत श्री मुरलीधर महाराज के मुखारविंद से आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है।

व्यास पीठ से कथावाचक संत मुरलीधर महाराज ने कथा के प्रसंग में आज गौरी पूजन धनुष भंग का प्रसंग सुनाया। कथा के अंदर प्रतिदिन संत महंतों का आगमन हो रहा है। कथा से पूर्व नरवर आश्रम सेवा समिति ट्रस्ट के सभी सदस्यों अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, महामंत्री बृजमोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण जी रावत और सरयू शरण शर्मा ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की । मंगलवार को कथा में भगवान राम और सीता के विवाह का प्रसंग होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here