पीकेएल-12 : पांच सुपर टैकल के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जाएंट्स को 3 अंक से हराया

0
84
PKL-12: Haryana Steelers beat Gujarat Giants by 3 points on the basis of five super tackles
PKL-12: Haryana Steelers beat Gujarat Giants by 3 points on the basis of five super tackles

जयपुर। मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स ने पांच सुपर टैकल के दम पर सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 33वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को 40-37 से हरा दिया। हरियाणा की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि गुजरात को छह मैचों में पांचवीं हार मिली है।

हरियाणा की जीत में शिवम पटारे (12) के अलावा डिफेंस मे कप्तान जयदीप (6) और राहुल सेतपाल (3) ने शानदार खेल दिखाया। विनय ने भी 8 अंक लेकर एचएस राकेश (14) और हिमांशु सिंह (6) के शानदार प्रदर्शन को फीका कर दिया।

शुरुआती 10 मिनट पूरी तरह हरियाणा के नाम रहे। एक समय यह टीम 1-4 से पीछे चल रही थी। उसके लिए सुपर टैकल आन था। फिर 4-6 के स्कोर पर एक बार फिर उसके लिए सुपर टैकल आन था। एक समय तो हरियाणा दो खिलाड़ियों तक सीमित हो गए थे। यहां से हरियाणा ने जो रफ्तार पकड़ी वह 11-8 की लीड पर ही समाप्त हुई। हरियाणा ने तीन सुपर टैकल के साथ न सिर्फ वापसी की बल्कि लीड भी ले ली।

ब्रेक के बाद हिमांशु ने दो अंक की रेड के साथ हरियाणा को आलआउट की ओर धकेला लेकिन विशाल टाटे ने हिमांशु को आउट कर आलआउट बचा लिया। 13-10 के स्कोर पर राकेश ने अपना छठा अंक लिया और फिर गुजरात ने आलआउट लेकर 14-14 से स्कोर बराबर कर दिया। आलइन के बाद हरियाणा की टीम अपना दबदबा फिर से कायम करते हुए गुजरात को सुपर टैकल की स्थिति में ले आई औऱ फिर शिवम ने उसे एक खिलाड़ी तक सीमित कर दिया।

राकेश ने हालांकि एक खिलाड़ी को रिवाइव करा लिया लेकिन अगली रेड पर अकेले बचे राकेश लपके गए और इस तरह हरियाणा ने हाफटाइम तक 25-20 की लीड ले ली। हाफटाइम के बाद राकेश ने सुपर-10 पूरा किया। राकेश हालांकि अगली रेड पर लपके गए और फिर शिवम ने लगातार दो अंक लेकर फासला 6 का कर दिया। इस बीच शिवम को लपक गुजरात ने शादलू को रिवाइव करा लिया। बीते पांच मिनट में गुजरात ने 3 के मुकाबले 5 अंक लेकर वापसी की राह पकड़ ली थी।

फिर विनय को लपक गुजरात ने हरियाणा को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। हालांकि सेतपाल ने राकेश को सुपर टैकल कर इस स्थिति को टाल दिया। मयंक को लपक नितिन ने फिर वही स्थिति बहाल कर दी लेकिन जयदीप ने पांचवें सुपर टैकल के साथ 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 32-27 कर दिया। जयदीप का हाई-5 पूरा हुआ।

ब्रेक के बाद गुजरात ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 29-32 कर और फिर राकेश की बदौलत दूसरी बार आलआउट लेकर स्कोर 33-33 कर दिया। 35 मिनट बाद हरियाणा को एक अंक की लीड मिली हुई थी। इस बीच डू ओर डाई रेड पर मयंक को लपक हरियाणा ने लीड 3 की कर ली। फिर राकेश को लपक स्कोर 38-34 कर दिया। गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था लेकिन श्रीधर ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 36-38 कर दिया। एक सवा मिनट बचे थे।

इस बीच शिवम ने डू ओर डाई रेड पर नितिन का शिकार किया लेकिन जयदीप ने श्रीधर को अंक दे दिया। फासला अभी भी दो का बना हुआ था। मैच की अंतिम रेड पर एक अंक लेकर आखिरकार हरियाणा ने यह मैच जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here