यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को रोके- टोके, उनका जीवन महत्वपूर्ण है: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

0
131
Those who do not follow traffic rules should be stopped, their lives are important: Deputy Chief Minister Diya Kumari
Those who do not follow traffic rules should be stopped, their lives are important: Deputy Chief Minister Diya Kumari

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा है कि आमजन भी बिना हेलमेट चलने वालो को देखकर अपनी गाडी रोक कर उन्हें रोके और हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें क्योकि बात केवल चालान की नही है उनके ओर दूसरो के जीवन की सुरक्षा की है। उपमुख्यमंत्री सोमवार को एआईसीटीई केन्द्र झालाना जयपुर के सभागार में आयोजित सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान समापन एवं अभियंता दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा की यातायात नियमों का पालन नही करने वालों को जागरूक करने में आमजन भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। उन्होने सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह सीधा जनता से जुडा हुआ अभियान है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं ,खासकर महिला अभियंताओं की टीम ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए ऐतिहासिक अभियान चलाया है जिसके लिए मुख्य अभियंता गुण नियंत्रण जसवंत खत्री एवं सभी अभियंता बधाई के पात्र है।
सभी सांसद विधायकों को शामिल करते हुए जन अभियान बनायेंगे

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी के जीवन की सुरक्षा से जुड़ा हुआ यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है ,इसलिए सभी विधायकों एवं सासंदों से आग्रह किया जायेगा की वे अपने सोशल मीडिया अकाउट्स पर इस अभियान के प्रमुख घटकों को शेयर करें।

उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी अभियंता यह तय करें कि सप्ताह में दो दिन सड़कों का निरीक्षण करे। उन्होंने कहा कि केवल फाईल साईन करना काम नही है ,जो सड़के बन रही है या बन चुकी है उनका निरीक्षण कर साप्ताहिक रिपार्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आगे से चेतावनी नहीं दी जायेगी ,कार्यवाही होगी। इस अवसर पर उपमुख्यंमंत्री दिया कुमारी एवं राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने प्रदेश के सभी अभियंताओं को अभियंता दिवस की शुभकामनायें दी।

प्रदेश के 1097 संस्थानों के 4.18 लाख छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

मुख्य अभियंता गुण नियंत्रण जसवंत खत्री ने बताया कि 9 अगस्त से 15 सिंतबर तक चले इस अभियान के दौरान प्रदेश के 1097 स्कूल कॉलेजों के 4 लाख 18 हजार 345 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। अभियान के दौरान करौली जिले के सर्वाधिक 112 संस्थानों के 41 हजार 31 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

पहले स्थान पर रहने वाले करौली जिले की मास्टर ट्रेनर कविता मीणा, रेणू मीणा व अधिशाषी अभियंता गुण नियंत्रण हरिनारायण मीणा को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं राज्य मंत्री मंजू बाघमार सहित अन्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सीकर डूंगरपुर झुंझुनू एवं जयपुर के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। अभियान की नोडल अधिकारी शिल्पा श्रीमाल सहित अभियान के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने वाले विभाग के दो वाहन चालकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, मुख्य अभियंता टीसी गुप्ता सहित विभाग के आलाधिकारी एवं महिला मास्टर ट्रेनर एवं अन्य जन उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here