स्थाई नर्सेज भर्ती की मांग को लेकर सैकड़ों नर्सेज ने शहीद स्मारक जयपुर पर दिया धरना

0
89
Media's role is important for a strong democracy: Minister Joraram
Media's role is important for a strong democracy: Minister Joraram

जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के तत्वाधान में नर्सिंग अधिकारी के 12 हजार पदों एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 5 हजार पदों पर मेरिट प्लस बोनस से स्थाई भर्ती विज्ञप्ति जारी करवाने के लिए शहीद स्मारक जयपुर में सैकड़ों नर्सेज ने मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए ध्यानाकर्षण सांकेतिक धरने का आयोजन किया।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीना एवं प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गुर्जर ने धरने को संबोधित करते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि अब संविदा एवं निविदा नर्सेज को ठेका प्रथा एवं संविदा से मुक्त कर नियमित रोजगार दिया जाना चाहिए।

इस मौके पर जयपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप निमरोत,दिनेश महावर,मनोज मीना,गजे सिंह,नवदीप गुर्जर,आशा मीना,विशाल शर्मा, रामविलास मेघवाल,आशु गोस्वामी,रेखा सेन,भगवान सिंह, विजय, देवेंद्र कादरोली, सुरेंद्र कोटा, एवं सैकड़ों नर्सेज मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here